Shree Krishna thought in Mahabharat-1

भविष्य का दूसरा नाम है संघर्ष हृदय में जो इछ्छा है अगर पूर्ण नहीं हो पाती तो हृदय भविष्य की योजना बनाता है, भविष्य में इच्छा पूर्ण होगी ऐसी कल्पना करता रहता है | किन्तु जीवन , जीवन ना भविष्य में है नाही अतीत में जीवन तो इस छण का नाम है| अर्थात इस छण का अनुभव ही जीवन का अनुभव है| पर हम ये जानते हुए भी इतना सा सत्य समझ नहीं पाते या तो हम बीते  हुए समय के स्मरणो को घेरकर बैठे होते है | या फिर आने वाले समय के लिए हम योजनाए बनाते रहते है | और जीवन , जीवन बीत जाता है | एक सत्य यदि हम हृदय  में उतार ले , की ना हम भविष्य देख सकते है नहीं भविष्य निर्मित कर सकते है, हम तो केवल धैर्य एवं साहस के साथ भविष्य को आलिंगन दे सकते है | स्वागत कर सकते है भविष्य का, तो क्या जीवन का हर पल जीवन से नहीं भर जाएगा |
स्वयं विचार किजिएगा | -भगवान श्री कृष्णा

The future is the second name. If the conflict is not fulfilled in the heart, then the heart plans the future, the future will be fulfilled in such a way. But life, life is not in the future, life in the past is the name of this phenomenon.

That is, the experience of this transplant is the experience of life. But we can not understand so much truth even knowing this, or we are sitting around the recollections of the past. Or we keep planning for the coming time.

And life, life goes away. One truth, if we take our heart out, we can not see the future, nor can we create a future, we can only embrace the future with patience and courage. Can welcome the future, so life will not be filled with every moment of life.
Think of yourself - Lord Shri Krishna.

Shree Krishna thought in Mahabharat
Shree Krishna thought in Mahabharat