Thoughts of krishana quotes that shape you geeta sar |
दोस्ती करो तो जल और दूध की तरह, जल दूध मे मिलकर अपना अस्तिव खो देता है और उसी मे विलीन हो जाता है । जब दूध उबाला जाता है तब जल खुद ताप सहन करता है और जब वह भाप बन के उड़ने लगता है तब दूध गुस्से के मारे उबलने लगता है और तब तक शान्त नही होता जब तक उसमे जल नही मिलाया जाता।।
If you make friendship, like water and milk, in water, it loses its presence and dissolves in it. When the milk is boiled, water itself suffers heat and when it starts to evaporate, then the milk starts boiling through anger and it will not be so calm until it is mixed with water.